Summer Camp Adwait - Adwait

Summer Camp Adwait Ajmer

Summer Camp at Adwait (a unit of Rmkm Chachiyawas)10 June 2023

बच्चे सीख रहे हैं हुनर -सप्तरंग समर कैेम्प अद्धैत पर

अजमेर दिनांक 10 जून 2023, अद्वैत सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स एज्यूकेशन इन थैरेपी पंचशील पर सप्तरंग समर कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री करन सिह थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा अध्यापिका शिक्षा विभाग अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्री आयुष वशिष्ठ, प्रशिक्षु आर.पी.एस, श्रीमती प्ररेणा शर्मा आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

संस्था संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत बाल प्रतिभा बच्चों द्वारा तैयार बुकें भेंट कर किया व साथ कार्यक्रम मंे सामुहिक व एकल नृत्य, नव्या ,नेन्सी, पवन, परी आदि द्वारा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया समर कैम्प में उनकी प्रतिभा पेंटिग, योगा, रोलर स्केटिंग, नृत्य आर्टक्राफ्ट आदि सीखाया जा रहा है जिससे बच्चों की प्रतिभाएं सामने आ रही हैं साथ ही कौशल में वृद्वि हो रही हैं जिससे बच्चों का उत्साह बढ़ रहा है। कैम्प में मंजूला कंवर ,निकिता राठौड, खेरूनिशा शेख, मधुर मीनावत प्रशिक्षण दे रही है। मुख्य अतिथि श्री सिह ने उदबोदन के दौरान बताया कि बहुत कम संस्थाएं इन बाल प्रतिभा बच्चों के लिए समर कैम्प आयोजन करती हैं बड़ी खुशी हुए कि इन बच्चों की प्रतिभाओं का अच्छा विकास हो रहा है। जिससे हुनर का विकास होगा । कार्यक्रम में डॉ.सतीश कुमार, शानू कंवरिया, नितेश पाण्डे, सुरेन्द गुरू, नितांशु आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

#summercamp2023#summer#summercampfun#schoolholidays#schoolsummercamp#schoolholidays#Divyangjan#adwait

Adwait Child Development and Early Intervention Centre Ajmer

For More Information Must Visit At:

Follow us on Instagram:

https://www.instagram.com/adwaitajmer/

Follow us on Facebook

https://www.facebook.com/adwaitoffcial/

Follow us on Twitter:

Share This Post On

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top